Friday, 22 June 2012

वृक्षारोपण अभियान पर जोर

मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की योजना शुरू की जाएगी। जिला स्तर पर इसका पर्यवेक्षण होगा और इस हेतु नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। जिले के प्रभारी मंत्री सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय खिजरसराय के सभागार में आयोजित बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने उस योजना में विकलांग और विधवाओं को लगाने पर जोर दिया। उन्होंने इनकी सूची की मांग की।
इंदिरा आवास योजना की समीक्षा के क्रम में द्वितीय किस्त की राशि शीघ्र देने एवं अपूर्ण योजनाओं को पूरा करने का निदेश दिया गया। मंत्री ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याएं दूर करने को कहा। उन्होंने आईसीडीएस की समीक्षा के दौरान कहा कि सीडीपीओ ओर महिला पर्यवेक्षिकाएं क्षेत्र में निर्भिक होकर काम करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई उन्हें धमकी देता हे तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अनुमंडल में 90 प्रतिशत कूपन का वितरण हुआ है। चारों प्रखंडों में गेहूं अधिप्राप्ति का कार्य भी चल रहा है। किरासन तेल का उठाव अद्यतन है। सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अनुमंडल का लक्ष्य पूरा हो गया है। मंत्री ने कहा कि विधवा पेंशन हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में पदाधिकारी लाभुक को सहयोग करे।
मंत्री को बैठक में बताया गया कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत सभी विद्यालयों में चावल बंट गया है तथा पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। मंत्री ने इस बात की आवश्यकता जताई कि मध्याह्न भोजन बने और सही बच्चों को मिले। बैठक में कन्या विवाह योजना, नियमित टीकाकरण आदि की भी समीक्षा की गई और महत्वपूर्ण निदेश दिए गए। बैठक में विधायक एवं विधान पार्षद, जिलाधिकारी, अपर समाहत्र्ता, नीमचक बथानी के अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर एव अन्य पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
----------
आरटीआई का लाभ उठाएं ग्रामीण : मंत्री
गया: सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी होने पर लिखित रूप से शिकायत करें, कार्रवाई जरूर होगी। उपरोक्त बात खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सह गया जिला प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने उवि खिजरसराय में आयोजित जनता दरबार में शुक्रवार को कही। उन्होंने आम जनता की शिकायतें सुनने के क्रम में सेवा का अधिकार अधिनियम का लाभ उठाने को कहा। मनरेगा के तहत जेसीबी से कार्य कराए जाने की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए।
उन्होंने जनता दरबार में शिक्षा ऋण की मांग करने वाले एक विद्यार्थी को 23 जून को गया में लगने वाले ऋण शिविर में आने को कहा। रोनिया पंचायत के एक परिवादी द्वारा यह शिकायत करने पर कि विकास मित्र द्वारा 50 रुपये लेकर कूपन दिया जाता है, विकास मित्रों के कार्य की समीक्षा का आदेश दिया गया। इसके बाद ही उनके नियुक्ति का पुनर्नवीनीकरण होगा। मंत्री द्वारा कुतुलपुर मवि में भवन संबंधी कार्य कराने का निदेश दिया गया।
जनता दरबार में शिक्षा, बिजली, मध्याह्न भोजन योजना, इंदिरा आवास, आपूर्ति, स्वास्थ्य, विकास, आईसीडीएस आदि से संबंधित अनेक मामले आए जिन पर त्वरित कार्रवाई करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। इस अवसर पर कृष्णनंदन यादव एवं विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह उपस्थित थे। साथ ही डीएसम, एडीएम सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment