सरैया (मुजफ्फरपुर), निप्र : 'कुछ करोगे तब भी मरोगे, नहीं करोगे तब भी
मरोगे, इसलिए समाज के लिए कुछ करके मरो ताकि समाज तुम्हें याद करे।' उक्त
बातें सूचना एवं जनसंपर्क तथा परिवहन मंत्री वृषिण पटेल ने गंडक आइबी में
आयोजित दामोदर प्रसाद सिंह स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए कही। श्री
पटेल ने कहा कि ऐसा कुछ मत करो कि कुत्ते-बिल्ली की तरह समाज तुम्हें भूल
जाए। शहीदे आजम भगत सिंह, बैकुण्ठ शुक्ल, योगेन्द्र शुक्ल व दामोदर प्रसाद
सिंह की तरह समाज याद करे वैसा काम हर व्यक्ति को करना चाहिए। उन्होंने कहा
कि भूलने वाला तो भगत सिंह तक को भूल गया, वैसे लोग क्या हम जैसे लोगों को
याद कर पाएंगे। इसलिए पृथ्वी पर आए हो तो समाज हित में कुछ कर के ही मरना
चाहिए। उन्होंने दामोदर बाबू की समाज में छोड़ी गई छाप पर विस्तृत चर्चा की।
स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी दामोदर प्रसाद सिंह
के गुणों का बखान करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने की बात कही। समारोह को
भाजपा किसान नेता शंभू प्रसाद सिंह, डा. चन्देश्वर ठाकुर, जदयू अध्यक्ष
प्रद्युम्न कुशवाहा, रामप्रीत राय, प्रेमचन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष संजय
सिंह, अशर्फी राउत, आनंद भैरव शाही, मुखिया राजू सिंह, सुरेन्द्र राम, शशि
कांत साह, ऋषभचन्द्र जैन आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में धन्यवाद
ज्ञापन स्व. दामोदर प्रसाद सिंह के पुत्र डा. हरि किशोर सिंह ने किया।
No comments:
Post a Comment