मुजफ्फरपुर, नसं : नगर विकास विभाग द्वारा पटना में मुजफ्फरपुर शहर के
विकास को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में भाग लेने के लिए महापौर वर्षा
सिंह, उपमहापौर सैयद माजिद हुसैन, नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा, प्रभारी
नगर आयुक्त अमरनाथ मिश्रा एवं निगम के सभी अभियंताओं को पटना बुलाया गया
था। बैठक में नगर विधायक ने निदान को कठघरे में खड़ा किया। महापौर एवं
उपमहापौर ने नगर विकास मंत्री प्रेम कुमार को शहर की समस्याओं से अवगत
करया। बैठक से लौटने के बाद उपमहापौर ने जानकारी दी।
बैठक की बातें
- अपना मकान किराया पर लगाने वालों को देना होगा व्यावसायिक कर।
- एपीएल एवं बीपीएल कूपन जिले को आवंटित करने के बाद भी नहीं बांटे गए। मंत्री ने कहा कि वे स्वयं पहल करेंगे।
- शहर में किसी भी प्रकार का कार्य करने वाली एजेंसी को निगम से एनओसी लेना होगा।
- निगम के अभियंताओं को मुख्यालय में रहने का निर्देश। बात नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
- आंतरिक श्रोतों से आय बढ़ाए और लंबित कार्यो का निपटारा करे निगम।
बैठक की बातें
- अपना मकान किराया पर लगाने वालों को देना होगा व्यावसायिक कर।
- एपीएल एवं बीपीएल कूपन जिले को आवंटित करने के बाद भी नहीं बांटे गए। मंत्री ने कहा कि वे स्वयं पहल करेंगे।
- शहर में किसी भी प्रकार का कार्य करने वाली एजेंसी को निगम से एनओसी लेना होगा।
- निगम के अभियंताओं को मुख्यालय में रहने का निर्देश। बात नहीं मानने पर होगी कार्रवाई
- आंतरिक श्रोतों से आय बढ़ाए और लंबित कार्यो का निपटारा करे निगम।
No comments:
Post a Comment